पति को पीटने में भारतीय पत्नियाँ हैं दुनिया भर में तीसरे नंबर पर: यूनाइटेड नेशन

wife
सांकेतिक फोटो

भारत में आज तक घरेलू हिंसा में पतियों द्वारा पत्नियों पर जुल्म की दास्तान सुनने को मिलती थी लेकिन पहली बार पतियों पर पत्नियों का अत्याचार सामने आया हैं.

सयुंक्त राष्ट्र द्वारा कराए गए एक अध्ययन में पता चला हैं कि पतियों को पीटने में पत्नियाँ भी पीछे नहीं हैं. सबसे ज्यादा इजिप्ट में घरेलू हिंसा के तहत पतियों को पत्नियों द्वारा पीटा जाता हैं. इस अध्ययन में भारत को टॉप थ्री में स्थान मिला हैं. भारत के पति पत्नियों द्वारा पाते जाने पर दुनिया भर में तीसरे स्थान पर हैं. इस श्रेणी में दूसरा नाम यूके का है.

अध्ययन में पतियों को पीटे जाने वालें हथियारों का भी खुलासा हुआ हैं. अधिकतर पत्नियाँ पतियों को मारने के लिए बेलन, बेल्ट, जूते व किचन के अन्य सामानों का इस्तेमाल करती है.

पुरुषों पर हो रहें महिलाओं के इस अत्याचार को लेकर ट्विटर पर भी बहस शुरू हो चुकी हैं. इस बारें में एक यूजर ने लिखा हैं कि देश में परुषों को इस तरह के जुल्म से बचाने संरक्षित करने की जरूरत है, क्योंकि महिलाओं के प्रति पहले से ही काफी सहानुभूति है.

विज्ञापन