नयी दिल्ली – पिछले सप्ताह जो कंट्रोवर्सी सबसे अधिक रही वो थी मोहम्मद शमी के फोटो पर आये कमेंट जिनमे उनकी पत्नी के पहनावे को लेकर सोशल मीडिया पर सलाह दी गयी थी. हालाँकि मोहम्मद शमी ने ज़ोरदार जवाब देते हुए अपने विरोधियों को तुरंत चुप करा दिया था लेकिन उसके तुरंत बाद एक और फोटो अपलोड करके मोहम्मद शमी ने साबित कर दिया की वो किसी के आगे झुकने वाले नही है.
नए साल की मुबारकबाद देते हुए मोहम्मद शमी ने अपनी पत्नी के साथ वाला फोटो अपलोड किया है जिसे अब तक 2.5 हजार लोगो ने रीट्वीट किया है तथा 6.7 हजार यूजर ने इसे पसंद किया है.
मोहम्मद शमी ने प्यारी सी शायरी लिखते हुए अपने और पत्नी की केमिस्ट्री को बहुत शायराना अंदाज़ में बयान किया है, वैसे फोटो में भी दोनों का आपसी तालमेल साफ़ देखा जा सकता है.
इस फोटो को देखकर शमी का फैन बस यही कहना चाहेगा ,खुदा दोनों की जोड़ी सलामत रखे.
आप क्या कहना चाहेंगे कमेंट बॉक्स में लिखें
Na Sathi Hai Na Hamara Hai Koi Na Kisi Ke Hum Na Hamara Hai KoiPar Apko Dekh Kar Keh Sakte Hain Ek Pyarasa humsafar hai Koi Happy new Year pic.twitter.com/YzBJmkiqha
— Mohammed Shami (@MdShami11) 31 दिसंबर 2016