
नयी दिल्ली – सच ही कहा जाता है की भारत में क्रिकेट किसी धर्म से कम नही है और जब इस धर्म की दीवानगी सिर चढ़कर बोलती है तो इंसान कुछ सकता है. भारत पाकिस्तान में मैचों के दौरान आपने टीवी फोड़ने की ख़बरें तो बहुत सुनी होंगी लेकिन कुछ दीवाने ऐसे भी है जिन्होंने अपने चाहते क्रिकेटर के आउट होने के बाद खुद को आग लगा ली.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले केपटाउन टेस्ट मैच में भारत को 72 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारत की पहली पारी में कोहली महज 5 रन बनाकर आउट हो गये थे। कोहली के आउट होते ही उनके फैन बाबूलाल बैरवा ने खुद को आग लगा ली थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
दरअसल केपटाउन टेस्ट में कोहली के आउट होने के बाद बाबूलाल ने खुद को जिंदा जलाने की कोशिश की थी। इसके बाद उनकी पत्नी ने पड़ोसियों की मदद से आग बुझाई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन मंगलवार को बाबूलाल की मौत हो गयी। बैरवा रिटायर्ड रेलकर्मी थे और परिवार के साथ मध्यप्रदेश के रतलाम में रहते थे।