यूपी के हरदोई जिले में आयोजित केंद्रीय मानव संसाधन स्मृति ईरानी के कार्यक्रम में राष्ट्रीय झंडा तो फहराया गया लेकिन झंडा पूरी तरह नहीं खुला।
झंडे की गांठ न खुलने की चर्चा देर शाम तक लोगों में होती रही। लोगों में यह चर्चा भी रही कि ध्वज पूरा न खुलने के कारण उल्टा फहराया गया। वहीं कुछ लोगों का कहना था कि तिरंगा फंसने की वजह से उल्टा फहर गया।
रविवार को स्मृति ईरानी हरदोई में थीं। उन्होंने मलीहामऊ में सेंट्रल स्कूल का शिलान्यास करने के अलावा 25 नवनिर्मित सड़कों और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का लोकार्पण भी किया।
उन्होंने प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने देश के अभिभावकों को शैक्षिक सुधार प्रोजेक्ट ‘सारांश’ का तोहफा दिया।
साभार अमर उजाला
Loading...
विज्ञापन