कभी कभी नज़रों के सामने ऐसे चेहरे आ जाते है जिन्हें बार-बार देखने का मन करता है और एक ऐसे ही चेहरे को आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में कैमरामैन ने खोज निकाला और काफी दफा उसको टीवी पर दिखाया. यह लड़की इतनी ख़ूबसूरत थी की जितनी बार स्क्रीन पर यह आई लोगो ने उतनी बार ज़ोरदार तरीके से चियर्स किया.
कैमरे में कैद हुई इस लड़की का नाम है पूनम कौर लाल (Poonam Kaur Lal) पूनम हैदराबाद की हैं और साउथ की एक्ट्रेस-मॉडल हैं। वो कई तमिल तेलुगु और मलयालम फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
पूनम यहां सनराइजर्स हैदराबाद टीम को सपोर्ट करने पहुंची थीं। ओपनिंग सेरेमनी के बाद से वो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।





Latest Photograph of IPL Girl Poonam Kaur Lal
विज्ञापन