कोलकाता में बोले गुलाम अली- मेरे लिए सरस्वती जैसी हैं ममता बनर्जी

In Kolkata, Mamata Banerjee said Ghulam Ali would like me muse

कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कोलकाता स्थित नेताजी इंडोर स्टेडियम में चल रहे पाकिस्तानी सिंगर गुलाम अली के कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान गुलाम अली ने उनकी तुलना सरस्वती से की.

mamta__145261187587_650x425_011216085344

लगातार हो रहे गुलाम अली   के विरोध को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कार्यक्रम में ममता की मौजूदगी पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं. विपक्ष का कहना है कि मालदा में हुई हिंसा के बाद भी ममता बनर्जी का ध्यान कंसर्ट में ज्यादा है, प्रशासन में नहीं.

TMC सांसद सुल्तान अहमद ने कहा, ‘आतंकवाद से निपटने का एक ही जरिया है पूरे देश का समर्थन. भारत और पाकिस्तान दोनों की जनता का समर्थन. अगर ऐसे  सांस्कृतिक इवेंट और बिजनेस को रोक दिया गया तो इससे आतंकवाद ही जीतेगा. इसलिए ऐसे इवेंट नहीं रोके जाने चाहिए.’

पाकिस्तानी सिंगर गुलाम अली ने कहा, ‘मैं कई सालों से कोलकाता आता रहा हूं. ममता बनर्जी मेरे लिए भगवती सरस्वती जैसी हैं.’ बता दें कि शिव सेना के विरोध की वजह गुलाम अली के कंसर्ट रद्द किए जा चुके हैं.

साभार http://aajtak.intoday.in/
विज्ञापन