सूरत। धर्म संस्कृति की सीमाओं को तोड़ते हुए सऊदी अरब के एक व्यक्ति ने अपनी रूसी प्रेमिका से यहां पारंपरिक हिंदू रीति रिवाज से विवाह किया।
रंग बिरंगे परिधान और विशेष वैवाहिक रस्मों ने विवाह में सभी को आकर्षित किया। बुधवार को हुए इस विवाह का आयोजन जोड़े के समान दोस्त किशन डोडिया ने किया।
हमीद अल हमाद और जूलिआना स्मिर्नाफ कुछ दिन पहले किशन के विवाह में शामिल होने सूरत आए थे। वे हिंदू विवाद पद्धति से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपना विवाह भी हिंदू पद्धति से करने का फैसला कर लिया। हमीद सॉफ्टवेयर इंजीनियर और जूलिआना टेक्सटाइल बिजनेस में है।
दोनों पिछले कुछ सालों से चीन में रह रहे हैं। वे वहां किशन के संपर्क में आए जो वहां उच्च शिक्षा लेने गए थे।
विज्ञापन