इसे चमत्कार ही कहेंगे की जिन नोटों के लिए इतनी हाय तौबा मची थी लोग एक दुसरे के खून के प्यासे तक आज उन नोटों की कुछ वैल्यू नही है अगर नोट बैंक से सही समय पर नही बदले जाते है तो सिवाय रद्दी के इनकी कीमत कुछ और नही है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है की काला धन रखने वालो में जो हाहाकार देखने को मिल रहा है वो अभूतपूर्व है, बरेली में नोटों की जली कतरन मिली कहीं भिखारी को कूड़े में नोट मिले ताज़ा कहबर के मुताबिक 500-1000 की नोट को लेकर पूरे देश में हाहाकार मच गया है।
विभिन्न वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं। इसमें से एक तस्वीर ऐसी भी है, जिसमें नोटों से भरे थैले को किसी ने डस्टबिन के पास फेंक दिया है। यह फोटो भी वायरल हो गई है। लोग हतप्रभ हैं कि क्या ऐसा भी हो सकता है। ये स्थिति इसलिए बनी कि आज इन नोटों को लेने से भिखारी भी मना कर रहे हैं।
यहाँ शास्त्री मैदान में डस्टबिन के पास नोटों से भरा थैला लावारिस हालत में कोई छोड़ गया। लोग आए और नोटों को ले भी जाने लगे। इस बात की जानकारी शहर के सभी लोगों को थी, पर पास के पुलिस थाने में इससे हर कोई अनजान था।
भिखारी ने भी मना कर दिया
एक वीडियो में भिखारी को 500 रुपए दिए जाते हैं, जिस वह लेने से इंकार कर देता है। यह दृश्य राजकोट का ही हो सकता है, क्योंकि वहां पर पार्किंग के वाहनों में तीन नम्बर की सीरीज है।