दुनिया भर से हज के लिए लाखों मुसलमान सऊदी अरब पहुँच रहें हैं. लेकिन एक चीनी मुस्लिम युवक इस हज के सफ़र के दौरान चर्चा का विषय बना हुआ हैं. ये युवक हजारों किलोमीटर का सफ़र साइकिल से करके हज बैतुल्लाह के लिए सऊदी अरब पहुंचा हैं.
8 हज़ार 150 किलो मीटर का सफ़र कर मुहम्मद मायाओचीन 3 महीने में मक्का मुअज़्ज़मा पहूंच गयें हैं. सऊदी अरब के मीडीया ने चीन के इस मुस्लिम नौजवान के जज़बा की क़दर करते हुए ज़बरदस्त कवरेज दी है.
मुहम्मद मायाओचीन चीन के शैनजीनग के रहने वाले हैं. उन्होंने साइकिल से हज के सफ़र का आगाज करते हुए चीन से पाकिस्तान, फिर अफगानिस्तान, ईरान, इराक और फिर सऊदी अरब में प्रवेश किया.
उन्होंने हज का वीजा मिलने के बाद अपनी यात्रा शुरू की. बहरीन में शाह फ़हद पुल पार करके वो दमाम पहुंचे, जहां से रियाज़ और ताइफ के बाद मक्का मुकर्रमामें प्रवेश किया. इस तरह उन्होंने कुल 8 हजार 150 किलोमीटर का सफ़र किया.
गौरतलब रहें कि चीन में मुसलमानों की आबादी 26 मिलियन से अधिक हैं. मगर यहां से सिर्फ चंद हज़ार मुसलमानों को हर साल फ़रीज़ा हज अदा करने की इजाज़त दी जाती है.