कोहराम न्यूज़ नेटवर्क – मंहगाई की मार से इस समय देश बुरी तरह से बेहाल है पहले प्याज़ ने रुलाया फिर गरीबों की थाली से डाल छीन ली गयी अब ले देकर टमाटर था उसे भी गुस्से लाल होकर और तम तमाकर गरीब के घर से प्रस्थान कर कर गया.
अब आप भी चौंक गए होंगे की आखिर माजरा क्या है बीजेपी कार्यकर्ता क्यों सड़कों पर उतर आए? तो भई हम आपकी जिज्ञासा का समाधान करते हुए बताते है की नीचे जो फोटो आप देखने वाले है वो कांग्रेस सरकार के समय की है जब बीजेपी विपक्ष में थी है चीज़ों के दाम में बढ़ोतरी हो रही थी. मंहगाई के मुद्दे पर राजनाथ सिंह से लेकर लाल कृष्ण अडवाणी तक सड़कों पर उतर आए थे. वहीँ हेमा मालिनी और सुषमा स्वराज ने तत्कालीन सरकार को काफी कोसा था.
जनता भी वही, नेता भी वही है लेकिन सत्ता बदल गयी है .. अब देखना ये होगा की भाजपा अपने कहे वादे के अनुसार मंहगाई पर काबू पाती है या नही ?
पहले गैलरी देखे .. और नीचे पढ़े



सरकार चाहे कांग्रेस की रही हो या बीजेपी की .. मंहगाई की मार जनता ही झेलती है
चीजों के दाम कोई भी सरकार बढ़ाये .. मूल्य चुकाना जनता को पड़ता है.
घोटाले चाहे कोई भी करे — टैक्स देश की जनता ही देती है
प्याज़ मंहगा हो या टमाटर — खरीदना जनता को ही पड़ता है