भारतीय फौज में बिना इंटरव्यू भर्ती, 236 पद खाली

Without Indian army recruitment interviews, 236 vacancies
बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का इंतजार खत्म हो गया है। मिलिटरी इंजीनियरिंग सर्विसेज में इलेक्ट्रीशियन, रेफ्रीजरेटर मैकेनिक, फिटर, जनरल मैकेनिक, व्हीकल मैकेनिक और पाइप ‌‌फिटर के 236 पदों पर भर्ती निकली है।
govt-jobs-in-indian-army-5667ca442d97a_exlst

 

इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है। इन पदों पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान ‌है।
शैक्षिक योग्यता के तौर पर उम्मीदवारों को मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र होना भी आवश्यक है।

 

सभी पदों पर आवेदन ऑफलाइन किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र को निर्धारित प्रारूप से भरें। उम्मीदवार आवेदन पत्र को अंग्रजी के बड़े अक्षरों में भरकर सभी शैक्षिक और अन्य मांगे गए दस्तावेजों की प्रतियों के साथ सलंग्न कर ‘चीफ इंजीन‌ियर हेडक्वार्टर नॉर्दन कमांड, पिन-914698 के पते पर भेजें।

 

इसके अलावा उम्मीदवार एक सादे पेपर पर भी आवेदन कर सकते है, लेकिन उम्मीदवारों द्वारा भेजा गया आवेदन पत्र निर्धारत प्रारूप की तरह ही होना चाहिए।

 

आवेदकों के चयन के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। आवेदन करने या आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइटwww.mes.gov.in पर लॉग ऑन करें।

 

साभार अमर उजाला

विज्ञापन