SSC ने खोला नौकरी का पिटारा, बिना इंटरव्यू सीधी भर्ती

SSC's box opened by the job, without direct recruitment interview
बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का पिटारा खुल गया है। कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल व केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में उपनिरीक्षक (सब-इंस्पेक्टर) और सहायक उपनिरीक्षक (असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर) के पदों पर भर्ती के लिए फॉर्म जारी किए हैं।
govt-jobs-in-ssc-56a22a3ba65dc_exlst

 

वेतनमान के तौर पर दिल्ली पुलिस में उपनिरीक्षक एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में उपनिरीक्षक को 9,300-34,800 रुपये के साथ 4,200 रुपये का ग्रेड पे और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में सहायक उपनिरीक्षक को 5,200-20,200 रुपये के साथ 2,800 रुपये दिए जाने जाने का प्रावधान किया गया है।

 

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। उम्मीदवारों की आयु की गणना 01 जनवरी, 2016 से की जाएगी।

 

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के प्रथम और द्वितीय प्रश्नपत्र के कुल अंको के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे।.
इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन प्रक्रिया को पूरा करें। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन के बाद उसका प्रिंटआउट सुरक्षित अपने पास रख लें।.
आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये जमा करने होंगे। आवेदन शुल्क का भुगतान भारतीय स्टेट बैंक से चालान, नेट बैंकिंग एवं क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड के जरिये किया जाएगा। महिलाओं सहित आरक्षित वर्ग के आवेदकों को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है।.
इन पदों पर आवेदन 09 जनवरी 2016 से शुरू हो चुके हैं। आवेदन भाग-I के पंजीकरण की अंतिम तारीख 02 फरवरी 2016 है। विज्ञप्ति से संबंधित किसी भी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइटhttp://ssconline2.gov.inपर लॉग ऑन करें।
साभार अमर उजाला

 

विज्ञापन