कृषि विभाग में नौकरी का मौका, 34000 रुपए सैलरी

Agriculture Department job opportunity, salary Rs 34,000
भारतीय मृदा एवं भू-उपयोग सर्वेक्षण (कृषि और सहकारिता विभाग) ने 03 वर्ष की अवधि के लिए प्रतिनियुक्ति के (अल्पकालिक संविदा सहित) आधार पर ‘कार्यालय अधीक्षक’ एवं ‘आशुलिपिक ग्रेड I’ के पदों के लिए फॉर्म जारी किए हैं।
sarkari nokri
वेतनमान के तौर पर कार्यालय अधीक्षक एवं आशुलिपिक ग्रेड-I को 9,300-34,800 रुपये एवं 4,200 रुपये का ग्रेड पे दिए जाने का प्रावधान है।
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 56 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा की गणना आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख से की जाएगी।

 

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदकों ने मूल संवर्ग या विभाग में 5,200 रुपये से 20,200 रुपये तथा 2,800 रुपये के ग्रेड पे पर 06 वर्ष सेवा की हो या 5,200 रुपये से 20,200 रुपये तथा 2,400 रुपये के ग्रेड पे पर 10 वर्ष कार्य किया हो। इन योग्यता के अलावा यदि आवेदकों के पास अतिरिक्त योग्यता, सूचना या अपनी उपयुक्तता के समर्थन में कुछ बताना चाहें तो अलग से शीट संलग्न कर भेज सकते हैं।

 

इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट से निर्धारित प्रारूप को डाउनलोड कर उसे भरें। पूर्णरूप से भरे हुए आवेदन पत्र के साथ संबंधित शैक्षिक प्रमाणपत्रों की प्रतियों को संलग्न कर उसे ‘मुख्य मृदा सर्वेक्षण अधिकारी, भारतीय मृदा और भू-उपयोग सर्वेक्षण, आईएआरआई, भवन, नई दिल्ली-110012’ के पते पर भेजें।

 

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 09 फरवरी 2016 है। अंतिम तिथि के बाद या एसीआर/एपीएआर के बिना प्राप्त या अन्य रूप से अधूरे पाए गए आवेदनों पर विचार किया जाएगा।

 

साभार अमर उजाला

विज्ञापन