पटना,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव के दौरान महिलाओं से किया अपना वादा मंगलवार को आधिकारिक रूप से पूरा कर दिया। मंगलवार शाम को हुई कैबिनेट की बैठक में बिहार सरकार ने महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले पर मुहर लगा दी।
सरकार सभी नौकरियों के सभी पदों पर सीधी नियुक्ति में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देगी। सरकार ने आरक्षित और गैर आरक्षित कोटे में भी महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला लिया है।
कैबिनेट की बैठक में वैसे 20 फैसलों पर मुहर लगी है। उसमें सरकार ने नगर निकायों में 4 प्रतिशत कमीशन पर टैक्स संग्राहक तैनात करने का भी फैसला लिया है।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिफ्ट में फंसने का मामला सामने आया है।
कैबिनेट की बैठक में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सचिवालय के लिफ्ट करीब दो मिनट तक फंसे रहे।
दरअसल जब मुख्यमंत्री पहली मंजिल पर जा रहे थे उसी वक्त बिजली चली गयी और बिजली वापस आने के बाद ही नीतीश लिफ्ट से बाहर आ सके। लिफ्ट में उनके साथ एक सुरक्षाकर्मी और लिफ्टमैन था।
साभार अमर उजाला