यमन: सऊदी अरब गठबंधन का जेल पर हवाई हमला, 60 कैदियों की हुई मौत

92

सना: यमन के लाल सागर तटीय शहर अल-होदायदा में सऊदी सेना की अगुवाई में एक जेल को निशाना बनाकर हवाई हमले किए गए, जिसमें कम से कम 60 कैदियों की मौत हो गई.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अल-होदायदा के अल जायदिया जिले में स्थित जेल पर कई घंटों तक विमानों से बमबारी की गई। शहर के अल-जिद्दाह जिले की जेल में 84 कैदी थे। उत्तर के पश्चिमी बंदरगाह शहर होदयदाह के जाइदिया में हवाई हमलों से इमारत को ध्वस्त किया गया। कल देर रात से तीन बार हमला किया गया है।

शनिवार को भी संयुक्त कार्रवाई में लगे विमानों ने 27 नागरिकों की जान ली थी, जिनमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं थीं। स्थानीय अधिकारियों, निवासियों और चिकित्सा अधिकारियों के मुताबिक, हमले सादा, मरीब और तैज प्रांतों में किए गए।

राजधानी सना में इसी महीने की शुरुआत में एक जनाजें पर हमले किए गए थे, जिसमें शोक मना रहे 140 लोगों की मौत हो गई 600 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

विज्ञापन