यमन युद्ध में मिस्र ने छोड़ा सऊदी अरब का साथ, गठबंधन से निकलने की तैयारी में हैं मिस्र

 al

यमन युद्ध को लेकर सऊदी अरब को एक और बड़ा झटका लगा हैं. अब मिस्र ने भी यमन युद्ध से अपना हाथ खींचते हुए गठबंधन से निकलने का फैसला किया हैं.

मिस्र ने अपनी वायु सेना को पिछले 12 महीने के लंबे ऑपरेशन के बाद वापस बुला लिया हैं. हालांकि इस बारें में कोई ओपचारिक घोषणा नहीं हुई हैं.

मिस्र सरकार इस फैसले के कुछ ही घंटों के बाद मिस्र के खुफिया प्रमुख ने अपने सीरियाई समकक्ष के साथ मुलाकात भी की हैं.

अगर मिस्र ने ये फैसला ले लिया तो यमन में सऊदी अरब के लिए बड़ा नुकसान होगा. हाल ही में मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फ़त्ताह अस्सीसी ने सीरिया के संबंध में कहा था कि मिस्र की सरकार किसी भी देश के सर्वनाश में शामिल नहीं होना चाहती.

विज्ञापन