अमेरिकी मीडिया आउटलेट को दिए अपने पहले टीवी इंटरव्यू में, क्राउन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान ने महिलाओं के अधिकारों और उनके काले गाउन जो सऊदी महिलाओं की पारंपरिक पोशाक होती है जिसे “अबाया” कहा जाता है. क्राउन प्रिंस ने महिलाओं के अधिकारों की बात तो की ही साथ ही उन्होंने सऊदी महिलाओं के कपड़े पहनने की पसंद पर भी एक बड़ा बयान दिया है.
अल अरेबिया के मुताबिक, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने सीबीएस न्यूज़ चैनल की एंकर नोरा ओडोनेल को बड़ा बयान देते हुए कहा कि महिलाओं को अपनी पोशाक पहनने का चयन करने की आजादी होना चाहिए. महिलाओं को किस पोशाक में सही लगे उन्हें पहनने की आजादी होनी चाहए और यह काले अबाया तक सीमित नहीं होना चाहिए.
.@60Minutes interview: CBS’ @NorahODonnell asks #Saudi Crown Prince #MohammedbinSalman what he meant when he said he was “taking #SaudiArabia back to what we were, a moderate #Islam.https://t.co/i4wWliNzw2 pic.twitter.com/9W0oxyNiXg
— Al Arabiya English (@AlArabiya_Eng) March 19, 2018
अपनी मर्ज़ी के कपड़े पहन सकती है सऊदी महिलाएं
क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने एंकर को “मॉडरेट इस्लाम” को बदावा देने के प्रयासों के बारें में बताया. वर्ल्ड न्यूज़ अरेबिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने कहा कि हम ब्रिटेन के साथ मिलकर मॉडरेट इस्लाम को बढ़ावा देंगे.
बिन सलमान ने आगे कहा कि, हमारे समाज में कुछ ऐसे कट्टरपंथी लोग म,औजूद है जो दो पुरुषों और महिलाओं के बीच के अंतर को नहीं समझते है. महिलाओं को नौकरी करने की आजादी भी होनी चाहए. इस्लाम में महिला और पुरुष का बराबरी का हक है.