अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक और मुसीबत शुरू हो गयी है ताज़ा मामले में एक महिला ने ट्रम्प पर रेप का आरोप लगाया है महिला के मुताबिक ट्रम्प ने उसके साथ तब रेप किया जब वो नाबालिग थी।
ब्रिटिश वेबसाइट मिरर में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार ट्रम्प पर आरोप लगाया गया है की उन्होंने बाल यौन अपराधी तथा सजायाफ्ता जेफरी एप्स्तीन के साथ मिलकर नाबालिग लड़की का रेप किया वैसे आपको बताते चले की ये मामला इतना संगीन है की इस के कारण ट्रम्प की राष्ट्रपति की दावेदारी खतरें में पड़ सकती है।
पीड़ित महिला का आरोप है की मुझे पैसे और मॉडलिंग का लालच दिया गया तथा अरबपति जेफरी एप्सटीन के घर होने वाली नाबालिगो की सेक्स पार्टी में शामिल होने के लिए कहा गया ट्रम्प इन पार्टीयों में आते थे, महिला के अनुसार उसे उन्हें 69 साल के ट्रंप के साथ सेक्स करने के लिए मजबूर किया गया। इसके अलावा, उन्हें एक अन्य नाबालिग के साथ जबरन लेस्बियन संबंध भी बनाने पड़े। पीड़ित के मुताबिक, घटनाएं जून से सितंबर 1994 के बीच की है। उस वक्त उसकी उम्र महज 13 साल थी। उसके मुताबिक, उसे कई बार ट्रंप के साथ संबंध बनाने पड़े। इसके अलावा, ओरल सेक्स भी करना पड़ा। पीड़ित के मुताबिक, ट्रंप और एप्सटीन ने यह भी धमकी दी कि अगर उसने इस मामले पर मुंह खोला तो उसे और उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगा।
ट्रंप का कहना है कि ये आरोप न केवल झूठे हैं बल्कि मीडिया का ध्यान खींचने के लिए लगाए गए हैं। ट्रंप के मुताबिक, ये आरोप राजनीतिक तौर पर प्रेरित लगते हैं। वहीं, एप्सटीन की ओर से इस मामले पर कोई सफाई नहीं आई है।