स्वीज़रलैंड की डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख क्रिस्टियन लेवरेट ने इस्लाम धर्म को स्वीज़रलैंड में आधिकारिक रूप से मान्यता दिए जाने का सुझाव देते हुए कहा कि इस्लाम को देश के आधिकारिक धर्म के रूप में मान्यता दिए जाने की समीक्षा हो और इसे संविधान में शामिल किया जाए.
लेवरेट ने स्वीज़रलैंड के अख़बार सोनताग ज़ेतुंग से बातचीत में कहा, “इस्लाम को आधिकारिक धर्म के रूप में मानने से धर्मगुरुओं की शिक्षा और उन्हें वित्तीय मदद सरकार के ज़िम्मे होगी और इस तरह इस्लाम विदेशियों या चरमपंथियों के हवाले नहीं होगा.”
उन्होंने इस सवाल पर कि क्या इस्लाम धर्म के किसी ख़ास मत को स्वीज़रलैंड से विशेष किया जा सकता है? कहा कि इस विषय की समीक्षा होनी चाहिए.
दूसरी ओर स्वीज़रलैंड के एक और अख़बार ‘20 मिनट’ ने भी इस प्रस्ताव को पेश किया और अपने पाठकों से, इस सवाल पर कि क्या इस्लाम स्वीज़रलैंड का आधिकारिक धर्म हो सकता है? हां या नहीं में जवाब मांगा है.