सोशल मीडिया पर एक कुत्ते की तस्वीर वायरल हो रही है. ये तस्वीर एक बीमार कुत्ते की है. इस कुत्तें के कान में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का चेहरा साफ़ नजर आ रहा है.
दरअसल, जेड रॉबिन्सन ने अपने पालतू कुत्ते ‘चीफ’ के कान में इंफेक्शन होने पर उसके कान की फोटो लेकर जानवरों के डॉक्टरों को भेज दी. ये तस्वीर अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है. कुत्तें के कान में एक सिस्ट है जिसमे ट्रम्प के चेहरे से काफी कुछ मिलता जुलता दिख रहा है.
इंग्लैंड की रहने वाली जेड रॉबिन्सन ने बीबीसी को बताया, ‘यह फोटो तब ली गई जब चीफ सो रहा था. चीफ को यह बिलकुल भी पसंद नहीं कि कोई उसके कान के अंदरूनी हिस्से को ज़रा भी छुए. मैंने इसे फोटो को कम से कम 20 बार जूम-इन और जूम-आउट करके देखा होगा, लेकिन मुझे डोनाल्ड ट्रम्प कहीं नजर नहीं आए. लेकिन मेरे उस दुष्ट दोस्त ने सबसे पहले इस बात को कहा कि फोटो ट्रम्प के चेहरे से मिलती है.’
https://t.co/GNCce2DfD6 this may be the strangest #Beagle story this year @lifewithbeagle
— Francesca Sharpe (@Sylindria) November 6, 2017
अपने कुत्तें के डोनाल्ड ट्रम्प के कारण वर्ल्ड फेमस होने पर जेड रॉबिन्सन बहुत खुश है. उनका कहना है कि ‘इंटरनेट में काफी नेगेटिविटी है और मेरे लिए यह ऐसी छोटी बात है जिससे मुझे खुशी मिली. मुझे यह जानकर अच्छा लग रहा है कि ‘चीफ’ की वजह से दूसरे लोगों को भी हंसने का मौका मिला.