अमरीका के मुसलमानों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के उस आदेश के खिलाफ जिसमे सीरिया सहित सात मुस्लिम देशों के नागरिकों के प्रवेश को अमेरिका में प्रतिबंधित किया गया हैं. की मुखालिफत करते हुए न्यूयार्क के जाॅन एफ़ केनेडी एयरपोर्ट पर नमाज ए जुमा अदा की.
अमरीका में रहने वाले सौ से अधिक मुसलमानों ने शरणार्थियों और मुसलमानों के ख़िलाफ़ राष्ट्रपति ट्रम्प के आदेश पर प्रतिक्रिया स्वरूप शुक्रवार को न्यूयार्क एयर पोर्ट पर नमाज़े जुमा अदा करके उनके प्रति एकजुटता दिखाई. अमेरिकी मुस्लिम नागरिकों ने प्रतिबंधित देशों के मुस्लिम नागरिकों के साथ कंधें से कंधा मिलाकर नमाज अदा की.
https://www.youtube.com/watch?v=zMV57QYJnvY
https://www.youtube.com/watch?v=wiBIEaOzdR8
https://www.youtube.com/watch?v=xAQ52NOq0xs