नई दिल्ली: ईरान के सरकारी टीवी ने रेवोल्यूशनरी गार्ड की नौसेना तथा अमेरिकी विमानवाहक पोत यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट के बीच भिड़ंत का विडियो जारी किया है।
प्रेस टीवी की वेबसाइट के अनुसार, यह भिड़ंत पर्शियन खाड़ी में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण होमरूज जलसंधि में 21 मार्च, 2018 को हुई। वीडियो एक डॉक्यूमेंट्री के हिस्से के तौर पर शनिवार को प्रसारित किया गया।
https://youtu.be/997YFH0pQp8
ईरान पर अमेरिका के नये प्रतिबंधों तथा ईरानी तेल के आयात को खत्म करने की ट्रंप प्रशासन की योजना के बीच इस फुटेज को दिखाने का मकसद ताकत का प्रदर्शन हो सकता है। इसी बीच ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कहा है कि ईरान के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति की नीतियों के कारण पूरे क्षेत्र पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
अमेरिकी पत्रिका मॉनिटर को दिए एक साक्षातकार में इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कहा है कि मध्यपूर्व के बारे में ट्रम्प प्रशासन की नीतियां ईरान के क्षेत्रीय संबंधों पर केंद्रित हैं। ज़रीफ़ ने कहा है कि जिस तरह से लेबनान, सीरिया और इराक़ में अमेरिकी नीतियों का उल्टा परिणाम सामने आया है वैसे ही आगे भी ऐसा ही होगा।
Newly released footage shows #Iran’s #IRGC speedboats close encounter with the USS Theodore Roosevelt in the #PersianGulf. pic.twitter.com/DGFW4hM7yg
— Press TV (@PressTV) September 29, 2018
ईरान के विदेश मंत्री ने वॉशिंग्टन द्वारा तेहरान के साथ वार्ता करने की इच्छा की ओर इशारा करते हुए कहा कि, शांतिपूर्ण परमाणु समझौते से अमेरिका के निकल जाने के बाद किसी नए समझौते के होने की सभी संभावनाओं को समाप्त कर दिया है क्योंकि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि ट्रम्प प्रशासन नए समझौत पर भी प्रतिबद्ध रहेगा।