अमेरिका के मैनहट्टन में तीन लड़कों ने एक 18 वर्षीय मुस्लिम लड़की का हिजाब खींचने के साथ उसे आतंकवादी बता कर नस्लीय हमला किया हैं. तीनों ही आरोपी नशे में थे और डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थक हैं.
अमेरिकी अखबार ‘न्यूयॉर्क डेल’ के अनुसार गुरुवार को 18 साल की यास्मीन सब-वे ट्रेन से घर लौट रही थी. इस दौरान ईस्ट साइड इलाके में तीन लोगों ने पहले इस्लाम विरोधी नारे लगाने के साथ यास्मीन पर हमला करते हुए उसका हिजाब खींच लिया. घटना के बाद भी आरोपी डोनाल्ड ट्रम्प का नाम लेकर इस्लाम विरोधी नारेबाजी करते रहे.
यास्मीन के मुताबिक, उसे इस बात की हैरानी है कि घटना के वक्त कई लोग मौजूद थे लेकिन कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया. यास्मीन ने बताया कि हमलावर उसे आतंकी बताते हुए देश छोड़ने की मांग कर रहे थे. उसने कहा- मैं अमेरिका में पैदा हुई और अमेरिकन ही हूं.
इस मामलें की जांच न्यूयॉर्क पुलिस का ‘हेट क्राइम’ डिपार्टमेंट कर रहा हैं. आरिपियों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.