हाल ही में भारत के बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने को लेकर अमेरिका ने चिंता जताई है। उसने कहा है कि ऐसे परीक्षण परमाणु सुरक्षा लिए खतरा बढ़ा सकते हैं और यह क्षेत्रीय सुरक्षा को भी प्रभावित करेगा। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा कि हम हर उस परमाणु और मिसाइल परीक्षण की गतिविधि को लेकर चिंतित हैं, जिससे परमाणु सुरक्षा को लेकर खतरा बढ़ता है।
भारत के मिसाइल परीक्षण के बारे में पूछने पर मार्क ने कहा कि अमेरिकी विदेश विभाग ने इस संबंध में नई दिल्ली के सामने अपनी चिंता जाहिर कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि परमाणु हथियार से लैस सभी देशों से हम अनुरोध करते हैं कि वे अपनी परमाणु शक्ति और मिसाइलों को लेकर संयम बरतें।
बृहस्पतिवार को भारत के मिसाइल परीक्षण को लेकर उन्होंने कहा था कि हम चिंतित हैं। इन गतिविधियों का असर क्षेत्रीय सुरक्षा पर भी पड़ता है। इस हफ्ते मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि भारत ने परमाणु क्षमता वाली के-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। इसको लेकर ही अमेरिका ने अपनी चिंता जताई है। (Amar Ujala)