तुर्की, रूस और ईरान ने सीरिया के हक़ में लिया यह अहम फैसला

epr
SOURCE: Reuters

तुर्की ने सीरिया और अन्य दक्षिणी पड़ोसियों को अपनी अतिरिक्त बिजली बेचने फैसला लिया है. शुक्रवार को तुर्की ने कहा कि, वह अब प्राकृतिक गैस से ज्यादा बिजली पैदा करता है. तुर्की और रूस साथ मिलकर सीरिया के लिए बिजली उपलब्ध कराने इस योजना पर काम कर रहें है.

रूस, ईरान के साथ, तुर्की में बहुत से प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करता है. रूस के अधिकारियों के साथ वार्ता के लिए मॉस्को में एर्गुवेन ने बताया कि सीरिया में विनाशकारी युद्ध खत्म होने के बाद, सीरिया में निश्चित रूप से प्रमुख पुनर्निर्माण परियोजनाएं होंगी और बिजली की ज़रूरत को पूरा किया जाएगा.

लिमक एनर्जी के अध्यक्ष ने इशारा करते हुए कहा कि क्षेत्र में नए ऊर्जा व्यापार के अवसरों का गठन किया जा सकता है और वर्तमान सीरिया और अन्य दक्षिणी पड़ोसियों को ऊर्जा देने के लिए तुर्की अहम भूमिका निभाएगा.  “तुर्की ने सीरिया के लिए बहुत अनुकूल शर्तों पर बिजली उपलब्ध कराने के लिए रूस के साथ सहयोग कर सकता है.

तुर्की ने कहा कि, अगर ऐसा मॉडल विकसित किया गया और कामयाब साबित हुआ तो दुनिया भर के विभिन्न देशों में इसी तरह का सहयोग बनाया जा सकता है, वहां भी बिजली दी जाएगी.

तुर्की के लिमक एनर्जी के अध्यक्ष ने कहा कि, यह एक विचार है जो हमने विकसित किया है. अभी यह योजना पूरी तरह से तैयार नहीं की गयी है इसपर काम चल रहा है. इस क्षेत्र में तुर्की-रूस का सहयोग एक ऐसा पहलू है जो ना सिर्फ दोनों देशों के लिए स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा मिलेगा बल्कि पड़ोसी देशों को भी इसका फायदा होगा. मुझे लगता है कि यह सहयोग भी अर्थव्यवस्था पर सफलतापूर्वक प्रतिबिंबित करेगा.

उन्होंने कहा कि तुर्की ने रूस में विशेष रूप से निर्माण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण परियोजनाओं में हिस्सा लिया है. “यह  परियोजनाएं हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. हम इस अनुभव से हासिल किये गये फायदों के साथ, हम रूस और साथ ही तीसरे देशों में समान परियोजनाएं कर सकते हैं.”

विज्ञापन