मक्का में ग्रांड मस्जिद के इमाम शेख अब्दुलरहमान अल सुदाईस ने ब्रिटेन के प्रेस्टन शहर में एक नवनिर्मित मस्जिद का उद्घाटन किया. इस मौके पर मक्का के इमाम ने कहा कि सऊदी अरब के बादशाह सलमान ने दीनी अरकान पूरा करने के लियें हमेशा तैयार रहते है.
साथ ही उन्होंने ने यूनाइटेड किंगडम में सऊदी एम्बेसडर मुहमम्द बिन नव्वाफ़ का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उनकी बदोलत मस्जिद बनने के दौरान जो भी परेशानी आई वो दूर हो गयी. मस्जिद की इंतजामिया कमेटी के चेयरमैंन इल्यास पटेल ने किंग सलमान को धन्यवाद दिया क्युकी उनकी वज़ह से मक्का के इमाम मस्जिद का उद्घाटन करने पहुंचे थे.
साथ ही उन्होंने कहा कि ये हमारे लिए ये गौरव की बात है कि मस्जिद में नमाज़ की शुरुआत मक्का के इमाम के द्वारा हुई है.
विज्ञापन