
तुर्की-अमेरिकी रिश्तों में दिन-प्रतिदिन खटास बढ़ती ही जा रही है. ये सिलसिला तुर्की राष्ट्रपति अजब तैयेब एरदोगन के वाशिंगटन दौरे से शुरू हुआ जब तुर्की राष्ट्रपति के बॉडीगार्ड की कुदिश प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प हुई थी. इस मामले में अमेरिकी सरकार ने तुर्की राष्ट्रपति के बॉडीगार्ड को दोषी माना था.
हालांकि इस मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने तुर्की राष्ट्रपति अजब तैयेब एरदोगन को सॉरी कहकर रिश्तों को आगे बढ़ाने की बात कही थी. लेकिन हाल ही में तुर्की की और से अमरीका स्थित मौलवी फेतुल्लाह गुलेन के साथ संबंधों के संदेह में इस्तांबुल में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास कर्मियों की गिरफ्तारी ने इसे पुरे मामले को पेचीदा बना दिया.
अब तुर्की में अअमेरिकी वाणिज्य दूतावासों ने सभी गैर आव्रजन वीजा सेवाओं पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी. अमेरिकी दूतावास ने यह जानकारी दी. दूतावास ने बताया कि हालिया घटनाक्रम ने अमेरिकी सरकार को अमेरिकी मिशन सेवाओं और उसके कर्मियों की देश में सुरक्षा के बारे में तुर्की की प्रतिबद्धता का फिर से आकलन करने के लिए मजबूर कर दिया है.
गैर आव्रजन वीजा उन लोगों को जारी किया जाता है जो पर्यटन, चिकित्सकीय इलाज, कारोबार, अस्थायी कार्य या अध्ययन के लिए अमेरिका जाते हैं.
अंकारा में अमेरिकी दूतावास ने अमेरिकी सरकार की और से बयान जारी कर कहा, इस्तांबुल में अपने वाणिज्य दूतावास के स्टाफ सदस्य की गिरफ्तारी से “गंभीर रूप से परेशान” हुए है.