तुर्की अब अमेरिकी डॉलर से पीछा छुड़ाता हुआ नजर आ रहा हैं. तुर्की की और से ईरान,चीन और रूस को स्थानीय मुद्रा में व्यापार करने का प्रस्ताव दिया गया हैं.
तुर्क राष्ट्रपति रजब तय्यद अर्दोग़ान ने इस बारें में कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादमीर पूतिन को पहले ही दोनों देश के बीच स्थानीय मुद्रा में व्यापार का प्रस्ताव दे चुके हैं. उन्होंने प्रस्ताव के बारें में बताते हुए कहा कि “मैंने पूतिन को प्रस्ताव दिया कि हम स्थानीय मुद्रा में आपस में व्यापार करें. जो हम आपसे ख़रीदेंगे उसका रूबल में भुगतान करेंगे और जो आप हमसे ख़रीदे उसका भुगतान तुर्क लीरा में करे.
अर्दोग़ान ने आगे कहा कि इसी तरह का प्रस्ताव चीन और ईरान को भी दिया गया है. अर्दोग़ान ने कहा, “हमने अपने केन्द्रीय बैंक को ज़रूरी निर्देश दे दिए हैं और हम आपस में इस तरह से व्यापारिक संबंध बनाएंगे.
गौरतलब रहें कि तुर्की ईरान के साथ पहले ही इस तरह के प्रस्ताव को अपना चूका हैं. पिछले अप्रैल में तेहरान-अंकारा ने आपसी लेन-देन से अमरीकी डॉलर को किनारे लगाते हुए व्यापार के स्तर को दुगुना करने का फ़ैसला किया है