तुर्की में 15 जुलाई को हुई तख्तापलट की कोशिश में शामिल होने के आरोप में उच्च पदों पर रहे तीन राजनयिकों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला गुल के एक सलाहकार भी शामिल हैं.
सरकारी अनादोलू समाचार एजेंसी ने कहा कि अमेरिका में रहने वाले उपदेशक फतहुल्ला गुलेन से संदिग्ध संबंधों को लेकर मुकदमा शुरू होने से पहले अंकारा की एक अदालत ने गुरकान बालिक, अली फिनदिक और टी बबली को हिरासत में भेज दिया. फतहुल्ला पर तख्तापलट की साजिश रचने का आरोप है.
गुरकन बालिक पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला गुल के सलाहकार रहे हैं. वह 2007 से 2014 तक विदेशी मामलों के सलाहकार रहे. इससे पहले वह प्रधानमंत्री रहे अहमत दावूतोग्लू के भी सलाहकार रहे हैं. पुलिस ने जिन दो अन्य पूर्व अधिकारियों को गिरफ्तार किया है उनके नाम अली फिंडिक और टुंके बबली है.
विज्ञापन