
अंकारा। तुर्की ने अपनी दक्षिण-पूर्वी सीमा पर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के अड्डों पर जबर्दस्त हमले कर 200 आतंकवादियों को मार गिराया। इस्तांबुल में मंगलवार को हुए हमलों के बाद इन हमलों को अंजाम दिया गया है। प्रधानमंत्री अहमत दावुतोग्लू ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
दावुतोग्लू ने अंकारा में तुर्की के राजदूतों के एक सम्मेलन के दौरान कहा कि तुर्की की सेना ने सीरिया व ईराक में आईएस के ठिकानों पर कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि इस्तांबुल के हमलावर की पहचान आईएस के फिदायीन के रूप में होने के बाद यह कार्रवाई की गई।
इस्तांबुल के सुल्तानअहमद चौराहे पर मंगलवार को हुए हमले में जर्मनी के 10 पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हो गए थे। तुर्की के उप प्रधानमंत्री नुमन कुरतुलमूस ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि सीरियाई मूल का फिदायीन सीरिया के रास्ते तुर्की में दाखिल हुआ था। साभार: ibnlive