तुर्की में हुए विफल सैन्य विद्रोह के पीछे फत्हुल्लाह गूलन को तुर्की सरकार ने जिम्मेदार ठहराया था जिसके बाद अब पुलिस ने फ़त्हुल्लाह गूलन के भाई को विफल सैन्य विद्रोह में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया हैं.
फ़त्हुल्लाह गूलन के भाई क़ुतुबुद्दीन गोलन को अज़मीर से गिरफ़्तार किया गया है. क़ुतुबुद्दीन गोलन को राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान के विरोधियों में गिना जाता हैं. हाल ही में राष्ट्रपति अर्दोग़ान ने फ़त्हुल्लाह गूलन के समर्थकों द्वारा तुर्की में दूसरे सेन्य विद्रोह करने की संभावना जाहिर की थी.
गौरतलब रहें कि सैन्य विद्रोह के विफल हो जाने के बाद तुर्की हुकूमत ने गुलन के समर्थकों पर कारवाई करते हुए उन्हें गिरफतार कर जेलों में डाल दिया. जिनमे देश की सरकारी संस्थाओं, शिक्षण केन्द्रों व न्यायिक तंत्र से जुड़े हुए लोग थे.
हालांकि गुलन ने विफल सैन्य विद्रोह में अपनी किसी भी भूमिका से इंकार करते हुए कहा था कि विद्रोह में उनकी कोई भूमिका नहीं है किन्तु यदि वह इरादा कर लें तो तुर्की में निश्चित रूप से परिवर्तन आ जाएगा.