गत दिनों टर्की में सेना की ओर से तख्तापलट की नाकाम कोशिश के बाद वहां की सरकार ने कई लोकल मीडिया संस्थानों को बंद करने का ऐलान किया है. सरकार ने 45 अखबारों और 16 टीवी चैनलों समेत कई मीडिया संस्थानों को बंद करने का फैसला करते हुए 47 पत्रकारों को हिरासत में लिया हैं.
BBC की खबर के मुताबिक टर्की में तीन न्यूज एजेंसियों, 16 टीवी चैनलों, 45 अखबारों और 15 पत्रिकाओं को बंद कर दिया जाएगा.अधिकारियों ने 47 अन्य पत्रकारों को हिरासत में लेने का आदेश भी दिया है. आपको बता दें कि घटना के कुछ दिन बाद ही 42 पत्रकारों के खिलाफ भी वॉरंट जारी किया गया था.
The list of the 46 newspapers that are ordered by #Turkey's govt to shut down.#TurkeyPurge pic.twitter.com/9oHi3HJcBj
— Yannis Koutsomitis (@YanniKouts) July 27, 2016
Loading...
विज्ञापन