ईरान करेगा अपनी करेंसी को रियाल से तूमान में परिवर्तित, अब रियाल से दस गुना अधिक होगा मूल्य

iran-cur

ईरान ने अपनी जारी करेंसी को परिवर्तित करने का फैसला किया हैं. अब ईरान की करेंसी रियाल न होकर तूमान होगी. जिसका मूल्य पिछली करेंसी रियाल से दस गुना अधिक मूल्य होगा.

राष्ट्रपति कार्यालय की और से जारी सुचना में कहा गया कि बुधवार को मंत्रीमंडल की बैठक प्रस्ताव पारित कर ईरान की करेंसी को बदलने का फैसला किया गया हैं. परिवर्तित करेंसी का नाम तूमान होगा. उसका मूल्य पिछली करेंसी रियाल से दस गुना अधिक होगा.

हालांकि अभी इस प्रस्ताव को क्रियान्वयन के लिए संसद और संविधान की निरीक्षक परिषद की ओर से मंज़ूरी मिलना भी आवश्यक है.

गौरतलब रहें कि 1929 तक ईरान की करेंसी का नाम तूमान था लेकिन उसी साल पहलवी शासक रज़ा ख़ान ने उसे बदल कर रियाल को देश की करेंसी बना दिया था.

विज्ञापन