अमेरिका में इस साल के नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी ने डोनाल्ड ट्रंप की उम्मीदवारी का औपचारिक ऐलान कर दिया. साथ ही इंडियाना के गवर्नर माइक पेंस उनके रनिंग मेट यानी उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे.
प ने ट्विटर पर इस ओर खुशी जताते हुए कहा कि वह कड़ी मेहनत करेंगे और पार्टी का मान ऊंचा बनाए रखेंगे. इसके साथ ही उन्होंने ‘अमेरिका फर्स्ट’ का नारा भी दिया. ट्रंप के चुनाव के बाद सम्मेलन को संबोधित करते हुए उनकी बेटी इवांका ट्रंप ने कहा, ”यह अविस्मरणीय है, यह सपने की तरह है, मुझे अपने पिता पर बहुत गर्व है.”
Such a great honor to be the Republican Nominee for President of the United States. I will work hard and never let you down! AMERICA FIRST!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) July 19, 2016
दूसरी ओर, ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी हिलेरी ने इस घोषणा के ठीक बाद ट्वीट किया, ‘डोनाल्ड ट्रंप को अभी-अभी रिपब्लिकन उम्मीदवारी हासिल हुई है. अब हम सबको मिलकर यह निश्चित करना होगा कि वह ओवल ऑफिस में कभी एक कदम भी नहीं रख पाएं.’
Donald Trump just became the Republican nominee. Chip in now to make sure he never steps foot in the Oval Office. https://t.co/GjshXP4BAG
— Hillary Clinton (@HillaryClinton) July 19, 2016