पाकिस्तान ने एक बार फिर से कश्मीर मुद्दे को उछालते हुए इस मुद्दें को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पाले में डालने की कोशिश की हैं.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने हाल में ट्रम्प के कश्मीर को लेकर दिए गए बयान को इस्तेमाल करते हुए कहा कि अगर ट्रंप कश्मीर मामले में दखल देते हैं और इसे सुलझाने में कामयाब रहते हैं तो वह नोबेल पुरस्कार के हकदार होंगे.
हाल ही में ट्रम्प ने कश्मीर को लेकर दिए गये बयान में कहा था कि कश्मीर मुद्दें पर उन्हें भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने में उन्हें खुशी होगी. उनका ये बयान में अक्टूबर में आया था.
ट्रंप ने कहा था, ‘मैं पाकिस्तान और भारत को आगे बढ़ते हुए देखना चाहता हूं क्योंकि यह मसला काफी गर्म है. दोनों साथ आएंगे तो यह काफी बढ़िया होगा. मुझे आशा है कि वे ऐसा कर सकते हैं. ‘याद रहें कि भारत कश्मीर मसले में किसी भी तीसरे पक्ष की दखलअंदाजी का विरोध कर चूका हैं.