अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प के चुनाव जीतते ही पाकिस्तान को बड़ा फायदा हुआ हैं. अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने रक्षा विधेयक को पारित कर पाकिस्तान को 90 करोड़ डॉलर की आर्थिक एवं अन्य सहायता देने की घोषणा की हैं.
शुक्रवार को पारित किये गये अमेरिकी नेशनल डिफेंस ऑथोराइजेशन एक्ट 2017 के तहत रक्षा विधेयक में 1.1 अरब डॉलर की राशि निर्धारित की गई हैं. जिसमें से 90 करोड़ डॉलर सिर्फ पाकिस्तान के लिए हैं. हालांकि इस भुगतान के लिए कांग्रेस की अधिसूचना एवं प्रमाणपत्र की आवश्यकता का प्रावधान भी किया गया हैं.
इस विधेयक पर अगले हफ्ते सीनेट में वोटिंग होगी. लेकिन माना जा रहा हैं कि इस विधेयक के विरोध होने की गुंजाइश न के बराबर हैं.
गौरतलब रहें कि कुछ दिन पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पाकिस्तान की सारी समस्याओं का हल तलाशने में मदद करने की इच्छा जताई थी.