सऊदी अरब सहित मिस्र, यमन, सयुंक्त अरब अमीरात और बहरीन द्वारा क़तर से अपने सारे रिश्तें खत्म कर सीमाओं को सील करने के मामलें में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इसके पीछे उनका हालिया सऊदी दौरा बताया है.
ट्रंप ने ट्विटर कर कहा, ‘पश्चिम एशिया के अपने हाल में दौरे में मैंने कहा था कि कट्टरपंथी विचारधारा का अब और वित्तपोषण नहीं किया जा सकता.
So good to see the Saudi Arabia visit with the King and 50 countries already paying off. They said they would take a hard line on funding…
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 6, 2017
उन्होंने कहा, ‘सऊदी अरब में वहां के शाह और 50 देशों के नेताओं से मिलने का फायदा हुआ जिसे देखकर अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा था कि वो वित्तपोषण, चरमपंथ पर कड़ा रुख अपनाएंगे और सारे संकेत कतर की तरफ थे.’
…extremism, and all reference was pointing to Qatar. Perhaps this will be the beginning of the end to the horror of terrorism!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 6, 2017
दूसरे ट्वीट में ट्रंप ने लिखा- …चरमपंथ और विभिन्न संदर्भ कतर की ओर इशारा कर रहे थे। संभवत: यह आतंकवाद की भयावयता के खात्मे की शुरुआत है.