गाजा पट्टी में शुक्रवार को इजरायल की सैन्य कार्रवाई में हमास के दो लोगों सहित तीन फलस्तीनी शहीद हो गए। इससे पहले इजरायल ने कहा था कि सीमा पर एक गोलीबारी में उनके दो सैनिक घायल हो गये हैं। गाजा स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र के पास संघर्ष के दौरान फलस्तीनियों में से एक की गोली मारकर ह’त्या कर दी गई, जबकि दो हमास लड़ाके हवाई हमले में मारे गए।
गाजा स्थित मंत्रालय ने हवाई हमले में मारे गए लोगों के नाम 33 वर्षीय अब्दुल्ला अबू मल्लौह और 29 वर्षीय अला अल-बुबली बताया, जबकि झड़प में मारे गए व्यक्ति का नाम 19 वर्षीय रेड अबू टीर बताया। हमास ने पुष्टि की कि हवाई हमले में मारे गए दो लोग उसकी सैन्य शाखा के सदस्य थे।
इस घटना के बाद गाजा पट्टी से इजराइल पर शनिवार को करीब 90 रॉकेट दागे गए और हवाई रक्षा प्रणाली ने दर्जनों रॉकेटों को हवा में मार गिराया। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों तरफ कोई हताहत हुआ है या नहीं। लेकिन भारी नुकसान का अंदेशा है।
शनिवार की सुबह ग़ज्ज़ा से फ़ायर किए जाने वाले इजराइली क़ब्ज़े वाले इलाक़ों में साइरन गूंज उठे और ज़ायोनियों ने जान बचाने के लिए अंडर ग्राउंड बने बंकरों में शरण ली। इजराइली सेना का कहना है कि ग़ज्ज़ा से क़रीब 10 मिनट तक रॉकेट फ़ायर किए जाते रहे।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इजराइली हमलों के जवाब में फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधकर्ताओं ने अशकेलॉन और अशदोद पर रॉकेट दाग़े, जिसमें कुछ को इजराइली मिसाइल सिस्टम ने हवा में ही नष्ट कर दिया, लेकिन कई अपने लक्ष्यों पर जाकर लगे हैं।