अपने ही देश में अपनी ही पहचान के लिए संघर्ष कर रहे म्यांमार के रोहिंग्या मुसलमान पर अब म्यांमार सरकार ने देश की सेना के जरिये उन्हें अपनी जमीन से खदेड़ना शुरू कर दिया हैं. अपनी जान बचाने के लिए लाखों रोहिंग्या मुसलमान अब बांग्लादेश जाने को मजबूर हैं.
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार, म्यांमार में मुसलमानों पर आर्मी के ताजा हमलों के बाद 500 से अधिक रोहिंग्या मुसलमान बांग्लादेश पहुचें हैं. बांग्लादेशी अधिकारी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि अक्तूबर से अबतक 500 रोहिंग्या मुसलमान बांग्लादेश पहुंचे हैं.
इसके साथ बांग्लादेश ने भी अपनी सीमा को सील करते हुए रोहिंग्या मुसलमानों के बांग्लादेश आने पर रोक लगा दी हैं. बांग्लादेश सीमा सुरक्षा पुलिस ने बुधवार को अनेक रोहिंग्या मुसलमानों को बांग्लादेश में दाख़िल होने से रोक दिया.
संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुसार, दुनिया में सबसे पीड़ित अल्पसंख्यकों में रोहिंग्या मुसलमान हैं जिसकी म्यानमार में 11 लाख के करीब आबादी हैं.