तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोग़ान ने तुर्की में तख्तापलट की नाकाम कोशिश करने वालें विद्रोहियों की फांसी की तुरंत मांग की हैं.
सैन्य विद्रोह के नाकाम होने के बाद राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान ने रविवार को इस्तांबूल में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि सैन्य विद्रोह के विफल हो जाने के बाद विद्रोहियों को फांसी देने में देरी नहीं होनी चाहिए है. उन्होंने कहा कि इन आरोपियों को फांसी देने की जनता की मांग को अनदेखा नहीं किया जा सकता.
अर्दोग़ान ने अपने समर्थकों से अपील की है कि सैन्य विद्रोह और विद्रोहियों का विरोध करने के लिए वे शुक्रवार को बड़ी संख्या में सड़कों पर निकलें. गौरतलब रहें कि तुर्की में फिलहाल, फांसी की सज़ा पर पाबंदी है. वहां पर सन 1984 से किसी को फांसी नहीं दी गई.
विज्ञापन