हिजाब पहन कर ओलम्पिक में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने वाली एथलीट इब्तिहाज मुहम्मद को बिना किसी कारण के सीमा शुल्क अधिकारियों ने एअरपोर्ट पर हिरासत में लेकर रखा. इस बारें में उन्होंने कहा कि उन्हें डोनाल्ड ट्रम्प के मुस्लिम बैन के आदेश के कारण हिरासत में लिया गया था.
उन्होंने कहा कि कुछ ही हफ्ते पहले मुखे कस्टम अधिकारियों ने दो घंटे तक रोके रखा. मैं नहीं जानती कि मुझे क्यों रोके रखा गया. हो सकता हैं मैं मुसलमान हूँ और मेरा नाम अरबी में हैं इसलिए मुझे रोके रखा गया. उन्होने आगे कहा, दुर्भाग्य से, मुझे लगता है कि मुझे हिजाब की वजह से निशाना बनाया गया हो.
याद रहे कि इब्तिहाज मुहम्मद ने ट्रम्प के मुस्लिम बैन के आदेश के खिअल्फ़ खुलकर विरोध किया था. पिछले हफ्ते ही उन्होंने इस बारें में Instagram पोस्ट की थी. जिसमे उन्होंने लिखा था कि हमारी विविधता ही हैं जो हमें मजबूत बनाती हैं. #NoBanNoWall
इब्तिहाज मुहम्मद ने पिछले साल रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. वह ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली मुस्लिम अमेरिकी खिलाड़ी