दुबई के बादशाह शेख मोहम्मद बिन रशीद अलमख्तूम की सादगी की चर्चा दुनिया भर में हो रही हैं. सोशल मीडिया से लेकर अख़बारों की हेडलाइंस तक में अलमख्तूम की लंदन यात्रा के दौरान उनके व्यवहार का जिक्र किया जा रहा हैं. अपनी लंदन यात्रा के दौरान अलमख्तूम ने लन्दन में एक आम इंसान की हैसियत से ट्रेन में चुपचाप सफ़र किया है उनके साथ उनका बेटा प्रिंस हमदान बिन मोहम्मद भी था. हालांकि इस दौरान किसी ने उन्हें पहचाना नहीं.
प्रिंस हमदान ने सोसल मीडिया पर जैसे ही लन्दन यात्रा में ट्रेन के सफ़र की तस्वीरे डाली उसके बाद सोशल मीडिया में दुबई के हुक्मरान की सादगी इस कदर चर्चित है कि सोशल मीडिया पर अरब मूल के लोगो ने इनके विडियो और फोटो को खूब शेयर करने लगे.
शेख मोहम्मद बिन रशीद अलमख्तूम लक्ज़री कारो में सफ़र करने के लियें मशहूर रहे है लेकिन ईस्ट लन्दन में वो आम नागरिक के तरह ट्रेन में बैठे थे हमदान ने तस्वीरे ट्विटर पर डालते हुयें लन्दन अंडरग्राउंड अपने स्टेटस प लिखकर ट्वीट किया.
From #londonunderground pic.twitter.com/U4D7HQtyo1
— Hamdan bin Mohammed (@HamdanMohammed) July 18, 2016