तुर्की राष्ट्रपति ने मुस्लिम देशों से अमेरिका के 9/11 बिल के खिलाफ एक होने की अपील की

CUMHURBAŞKANI RECEP TAYYİP ERDOĞAN, RUSYA DEVLET BAŞKANI VLADİMİR PUTİN'İN TÜRKİYE'YE DÖNÜK İDDİALARIYLA İLGİLİ, "DAİŞ ÇIKARDIĞI PETROLÜ ESED'E SATIYOR ESED'E. DESTEK VERDİĞİNİZ ESED'LE BUNLARI KONUŞUN. ORAYA SATIYOR, PARAYI ORADAN ALIYOR. PARA KAYNAĞI DA BELLİ ZATEN" DEDİ. (SİNAN USLU/ANKARA-İHA)
RECEP TAYYİP ERDOĞAN

तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तईप एरडोगन ने 2 अक्टूबर को इस्लामी राष्ट्रों से अमेरिका द्वारा पारित 9/11 बिल के खिलाफ एकजुट होने की अपील की हैं.

सऊदी अरब के एक टीवी चैनल को दिये इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ताजा घटनाक्रम इस्लामी दुनिया के खिलाफ हैं जिसमे तुर्की और सऊदी अरब को निशाना बनाया जा रहा है. हम देख रहे हैं कि सभी कमियों और योजनाओं इस्लामी दुनिया के खिलाफ बताया जाता है. इसलिए इस्लामी दुनिया के राज्यों सहयोग और एक दूसरे के साथ एकजुटता में रहने की जरूरत है.

उन्होंवने आगे कहा कि हमें इस बारें में कदम उठाना होगा. मेने तुर्की के विदेश मंत्रालय को सऊदी अरब के साथ खड़े होने का आदेश दिया हैं.

गौरतलब रहें कि अमेरिकी कांग्रेस द्वारा पारित 9/11 बिल  पर तुर्की राष्टपति पहले ही असहमति जताते हुए इसकी आलोचना कर चुके हैं.

विज्ञापन