
तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तईप एरडोगन ने 2 अक्टूबर को इस्लामी राष्ट्रों से अमेरिका द्वारा पारित 9/11 बिल के खिलाफ एकजुट होने की अपील की हैं.
सऊदी अरब के एक टीवी चैनल को दिये इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ताजा घटनाक्रम इस्लामी दुनिया के खिलाफ हैं जिसमे तुर्की और सऊदी अरब को निशाना बनाया जा रहा है. हम देख रहे हैं कि सभी कमियों और योजनाओं इस्लामी दुनिया के खिलाफ बताया जाता है. इसलिए इस्लामी दुनिया के राज्यों सहयोग और एक दूसरे के साथ एकजुटता में रहने की जरूरत है.
उन्होंवने आगे कहा कि हमें इस बारें में कदम उठाना होगा. मेने तुर्की के विदेश मंत्रालय को सऊदी अरब के साथ खड़े होने का आदेश दिया हैं.
गौरतलब रहें कि अमेरिकी कांग्रेस द्वारा पारित 9/11 बिल पर तुर्की राष्टपति पहले ही असहमति जताते हुए इसकी आलोचना कर चुके हैं.
विज्ञापन