लंदन के मेयर सादिक़ ख़ान द्वारा इजराइल शासन का समर्थन करने पर बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया में उनकी आलोचना की जा रही हैं.
ये आलोचना सादिक़ ख़ान द्वारा ब्रिटिश लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोर्बिन के इस्राईल विरोधी क़दम का विरोध करने पर की जा रही हैं.
पिछले हफ़्ते सादिक़ ख़ान ने ऑबज़र्वर अख़बार में एक लेख में इस्राईल के मुक़ाबले में फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधी गुटों के समर्थन के लिए जेरेमी कोर्बिन की आलोचना की थी और मांग की थी कि लेबर पार्टी अगले पार्टी चुनाव में कोर्बिन का कोई विकल्प तलाश कर ल.
इस बयान के बाद, फ़िलिस्तीन का समर्थन करने वाले कार्यकर्ताओं और राजनीतिज्ञों ने सादिक़ ख़ान को इस्राईली अपराधों से प्रभावित व्यक्ति बताया था.
विज्ञापन