ऑनर किलिंग के खिलाफ कानून बनवाकर रहूंगी: मरियम नवाज शरीफ

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान में किम कार्दशियन, पूनम पाडे और ना जाने ही कितने नाम से चर्चा में रहने वाली कंदील की हत्या के विरोध में पाक पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज शरीफ उतर आई हैं.

मरियम ने वादा किया है कि कंदील को न्याय दिलाएंगी और पाकिस्तान में हॉनर किलिंग के खिलाफ कानून बनवाकर रहेंगी. अभी तक पाकिस्तान में ऐसा कोई कानून नहीं है कि इज्जत की खातिर बहू-बेटियों को मारने वाले आरोपी को सजा दी जा सके.

हालांकि इससे पहले भी शरमीन ओबैद चिनॉय की हॉनर किलिंग पर बनी  फिल्म ‘’द गर्ल इन द रिवर-द प्राइस ऑफ फॉरगिवनेस’’ को देखने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने हॉरर (ऑनर) किलिंग से जुड़े कानून को बदलने की कसम खाई थी.

गौरतलब रहें कि कंदील के भाई ने कंदील गला दबाकर हत्या कर दी. कंदील का भाई उसके फेसबुक पोस्ट और विवादित वीडियोज से परेशान था. उसने अपना जूर्म भी कबूल कर लिया हैं.

विज्ञापन