डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो के पूर्वी हिस्से के गोमा शहर में मंगलवार को हुएएक ब्लास्ट में यूएन पीसकीपिंग फोर्स के जवानों के घायल होने की खबर हैं. इस ब्लास्ट में एक बच्चे की मौत हो गई और 32 भारतीय शांति सैनिक घायल हो गए.
संयुक्त राष्ट्र मिशन ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि लवार सुबह गोमा के पश्चिम में बसे कीशोरो में जब ये शांतिसैनिक सुबह की दौड़ के लिए निकले थे, तब यह विस्फोट हुआ. विस्फोट का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटनास्थल के पास की एक मस्जिद के इमाम इस्माइल सलुमु ने कहा है कि विस्फोट में तीन शांति सैनिक मारे गए हैं.
इस्माइल ने रॉयटर्स को बताया कि हमने विस्फोट के बाद चीखें और रोने की आवाज सुनीं. इसके बाद हम भागकर घटनास्थल पर पहुंचे. इमाम ने रॉयटर को बताया, “हम लोगों ने विस्फोट और चीखों की आवाज़ सुनी… तब हम भागकर वहां गए…”
कांगो में संयुक्त राष्ट्र की ओर से लगभग 18,000 जवान तैनात हैं. वर्ष 1996 से 2003 के बीच यहां क्षेत्रीय संघर्षों में लाखों जानें जा चुकी हैं.