सोमालिया में पुलिस अकादमी पर आतंकी हमला, 15 की मौत

somalia suicide bomber 2017121414095148 650x

somalia suicide bomber 2017121414095148 650x

सोमालिया में एक बार फिर से बड़ा फिदायीन हमला हुआ है. जिसमे राजधानी मोगादिशु स्थित पुलिस अकादमी को निशाना बनाया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस की ड्रेस में आए आत्मघाती हमलावर ने पुलिस एकेडमी में घुसकर खुद को बम से उड़ा लिया. इस हमले में 15 अधिकारियों की मौत हुई है वहीं 17 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

पुलिस अधिकारी मोहम्मद अब्दुल्ला ने बताया ने बताया कि हमलावर पुलिस की ड्रेस में अंदर घुसा और उसने अपने शरीर में विस्फोटक बांध रखे थे. अंदर आकर उसने आत्मघाती हमले में खुद को उड़ा लिया.

इस हमले में पत्रकार मोहम्मद इब्राहम की मौत हो गई, हमलावर ने उनकी कार में एक डिवाइस लगाया था, जिसकी वजह से कार में ब्लास्ट हो गया और उनकी मौत हो गई.

इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन अल शबाब ने ले ली है.  बताया जा रहा है कि जिस वक्त हमला हुआ था, कैंप में सुबह की परेड चल रही थी और अधिकारी ट्रेनिंग ले रहे थे.

विज्ञापन