सीरिया के हलब शहर में हार का सामना कर रहे आतंकवादी गुटों को अमेरिका और ब्रिटेन हथियार पहुँचाने की कोशिश में लगे हैं. इस बात का खुलासा ब्रिटिश अख़बार गार्डियन की रिपोर्ट में हुआ हैं.
गार्डियन की रिपोर्ट में कहा गया कि अमरीकी और ब्रिटिश अधिकारी आतंकवादी गुटों को हथियारों की नई खेप पहुंचाने की जुगत में हैं. जिसके लिए वे विभिन्न उपायों पर विचार कर रहे हैं. दरअसल सीरिया में रूस द्वारा जटिल एवं आधुनिक डिफ़ैंस शील्ड सिस्टम की स्थापना के बाद से आतंकियों की मदद मुश्किल हो गई हैं.
इसके अलावा गार्डियन की रिपोर्ट में कहा गया कि दूसरी तरफ वाशिंगटन और लंदन को इस बात की भी चिंता है कि इस क़दम से मास्को और दमिश्क़ की सीधे रूप से नाराज़गी मोल न लेनी पड़ जाए.
माना जा रहा हैं कि अमरीकी और ब्रिटिश अधिकारी आतंकवादी गुटों को हथियारों की नई खेप पहुंचाने के लिए मानवीय सहायता को अपना उपाय बना सकते हैं. हाल ही में अमरीका की तरह ब्रिटेन ने भी रूस पर हलब में मानवीय सहायता पहुंचाने में रुकावटें डालने का आरोप लगाया है.