सीरिया के विदेश मंत्री सोमवार को आएंगे भारत

नई दिल्ली। सीरिया के विदेश मंत्री वलीद मुआल्लेम भारत की 3 दिवसीय यात्रा पर सोमवार को यहां पहुंचेगे। मुआल्लेम विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

इस बैठक के दौरान सारिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ जारी अभियान तथा रूसी सुरक्षा बलों की ओर से की जा रही कार्रवाई पर चर्चा होने की संभावना है।

मुआल्लेम की यह यात्रा युद्धग्रस्त सीरिया में शांति बहाली के लिए संयुक्त राष्ट्र की ओर से उठाए गए ताजा कदमों के बाद हो रही है। इस दौरान वह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात कर सकते हैं और पीएम नरेन्द्र मोदी से भी शिष्टाचार भेंट संभव है।

सीरिया में गत 4 वर्ष से जारी संघर्ष में 3 लाख लोगों की मौत हो चुकी है और बडी संख्या में लोग देश छोडक़र चले गए हैं। कई यूरोपीय देश इस शरणार्थी संकट से निपटने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। साभार: samacharjagat

विज्ञापन