सीरिया: तीन महीनों में अमेरिका के हवाई हमलों में 978 बेगुनाहों की मौत

आतंकवाद के नाम पर सीरिया में बेगुनाहों की जान लेने का सिलसिला बादस्तूर जारी है. लेकिन दुनिया के तमाम मानवाधिकार ठेकेदारों की जुबानों पर ताले लगे हुए है.

बीते तीन महीनों में अमेरिका के नेतृत्व में किए गए हवाई हमलों में 978 बेगुनाहों की मौत हुई है. ये मौतों का आकड़ा केवल रक्का का है. इन हमलो में मरने वालो में 234 बच्चे और 163 महिलाएं शामिल हैं.

अमेरिका के नेतृत्व मे चल रहा ये मौत का नंगा नाच रक्का से इस्लामिक स्टेट (आईएस) को खदेड़ने के नाम पर शुरू किया हुआ है. लिए एक व्यापक अभियान शुरू किया है, जिसके मद्देनजर बीते तीन महीनों में मृतकों की संख्या बढ़ी है.

हाल ही में अमेरिकी नेतृत्व वाले बलों द्वारा किए गए हवाई हमले में कम से कम 42 लोग मारे गए थे. मारे गए लोगों में 19 बच्चे और 12 महिलाएं शामिल थे. ये सभी आम नागरिक है.

एक अनुमान के मुताबिक रक्का में 25 हजार नागरिक हैं. जो मौत के साए में अपनी जिंदगी गुजार रहे है. अमेरिका के विशेष दूत ब्रैट मैकगर्क का कहना है कि अभी भी इस क्षेत्र में 2 हजार आईएस लड़ाके मौजूद हैं.

विज्ञापन